भोपाल।भोपाल के तुलसी नगर और शिवाजी नगर में सरकार मंत्री और विधायकों के लिए आवास बनाना चाह रही है, अभी वहां 29 हजार से अधिक पेड़ मौजूद हैं. यदि यह प्रोजेक्ट शुरु होता है, तो इन पेड़ों की बलि चढ़ जाएगी. ऐसे में प्रोजेक्ट शुरु होने से पहले ही शहर के समाजसेवी, पर्यावरणविद और प्रबुद्ध नागरिक इन पेड़ों को बचाने के लिए लामबंद हो गए हैं.
पेड़ों को बचाने बाधेंगे रक्षासूत्र, करेंगे पूजा
भोजपाल जनकल्याण एवं विकास परिषद के द्वारा पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरणविद और स्वयं सेवी संस्थाओं की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि करीब 50 से 60 साल पुराने बड़े पेड़ों को कटने नहीं दिया जाएगा. ये भोपाल के लिए फेफड़े की तरह काम कर रहे हैं. ऐसे में इन पेड़ों को बचाने के लिए भोपाल के बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी नूतन कालेज के सामने 14 जून को शाम छह बजे एकत्रित होंगे. इसके बाद पेड़ों की पूजा कर रक्षासूत्र बांधा जाएगा.
प्रधानमंत्री से भी की गई शिकायत
पर्यावरण प्रेमी उमाशंकर तिवारीने बताया कि "राजधानी में 29 हजार से अधिक पेड़ों को बचाने के लिए उनके द्वारा एनजीटी के अध्यक्ष, मानव अधिकार आयोग, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर ई-मेल के माध्यम से भेजे चुके हैं. भोपाल के स्थानीय सांसद आलोक शर्मा से भी बात हुई है, उन्होंने भी पेड़ों को बचाने के लिए आश्वासन दिया है."
नेताओं के आवास बनाने काटे जाएंगे 29 हजार पेड़
भोपाल में मंत्री और विधायकों के लिए आवास बनाए जाने हैं. जो अभी हैं, वो पुराने हो चुके हैं. ऐसे में तुलसी नगर और शिवाजी नगर में बने मकानों को तोड़कर हाईराइज बिल्डिंग तैयार की जाएगी. इसके लिए यहां लगे पेड़ों को काटना पड़ेगा. हालांकि इसके पहले 2013 में अरेरा हिल्स पर मंत्री-विधायकों के लिए आवास बनने थे लेकिन वहां भी पेड़ काटे जाने थे, जिससे रहवासियों ने विरोध कर दिया और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. इसके बाद एक बार फिर 2019 में इस प्रोजेक्ट को शुरु करने की योजना बनी लेकिन विरोध के बाद फिर इसे रोक दिया गया.