भोपाल। वैसे कहा जाता है कि नाम में क्या रखा है, लेकिन असल में नाम में ही छिपी होती है पूरी कहानी. जब नाम बदलने की आंधी चली हो तो पद नाम क्यों नहीं बदले जाएं. मध्यप्रदेश कैबिनेट में मंगलवार को बैठक में विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पास होने के बाद अब कुलपति का भी नाम बदल गया. कुलपति अब कुलगुरू कहलाएंगे, जबकि जो कुलसचिव हैं उन्हें कुलपति कहा जाएगा. सवाल ये है कि क्या ये केवल पदनाम का बदला जाना है या इसके बदले जाने से कोई अंतर भी आएगा. या ये केवल सरकार को सनातन दिखाने का ही एक उपक्रम है.
मुख्यमंत्री बनकर किया पूरा
डॉ मोहन यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए स्वयं जो प्रस्ताव रखा था,उसे तब पूरा नहीं करा पाए तो सीएम बनने के डेढ़ महीने बाद ही उनके उस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग गई. ये प्रस्ताव था विश्वविद्यालयों के कुलपति का पदनाम कुलगुरू किये जाने का. आखिरकार आज कैबिनेट की बठक में इसे मंजूरी दे दी गई अब कुलपति मध्यप्रदेश में कुलगुरू कहलाएंगे और कुलसचिव जो हैं उन्हें कुलपति कहा जाएगा.
'ये विचारों की घर वापिसी'
भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व महानिदेशक संजय द्विवेदी का मध्यप्रदेश सरकार के इस निर्णय पर कहना है कि ये परंपरा का सम्मान है. उन्होंने कहा कि ये असल में जड़ों की ओर वापसी है. वे कहते हैं नाम का बहुत महत्त्व होता है. आप नाम से जो होते हैं फिर वैसा होने का प्रयास भी करते हैं. ये बहुत अच्छा निर्णय है, सरकार बधाई की पात्र है. जो बदलाव इन दिनों शिक्षा और समाज में हो रहे हैं उसे मैं 'विचारों की घर वापसी' मानता हूं.