मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में मासूम से हैवानियत के आरोपी की कुंडली भी खौफनाक, ये है आपराधिक रिकॉर्ड - Bhopal Murder 5 Year Old Girl

भोपाल में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या का आरोपी शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ खरगोन जिले में भी आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. आरोपी के परिवार पर मानव तस्करी के भी आरोप हैं.

Bhopal Murder 5 Year Old Girl
भोपाल में मासूम से हैवानियत के आरोपी की कुंडली भी खौफनाक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 3:16 PM IST

भोपाल।मासूम बच्ची से दरिंदगी करने का आरोपी अतुल (35) पिता अमर निहाले खरगोन जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर का निवासी है. स्थानीय पुलिस ने भी आरोपी का अपराध रिकार्ड निकाला है. इसके अनुसार आरोपी अतुल पर जिले में पूर्व से 6 प्रकरण दर्ज है. इसमें छेड़छाड़ सहित चोरी, मारपीट व अड़ीबाजी के केस शामिल हैं. खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने बताया"आरोपी अतुल द्वारा लगातार अपराध करने पर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी. पिछले 4 साल से वह खरगोन जिले में नहीं आया. वह परिवार सहित भोपाल ही रह रहा था."

भोपाल में जन्म, साल 2020 तक खरगोन में रहा

खरगोन एसपी ने बताया "आरोपी अतुल का जन्म भोपाल में ही हुआ था. वह साल 2020 तक परिवार सहित जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में रहता था. आरोपी के खिलाफ साल 2011 व 2012 में मारपीट का एक-एक प्रकरण, साल 2015 में चोरी का एक प्रकरण, साल 2017 में अड़ीबाजी का प्रकरण, साल 2018 में मारपीट का एक प्रकरण और साल 2020 में पीछा कर छेड़छाड़ करने का केस दर्ज है." एसपी ने यह भी बताया कि भोपाल में हुई घटना के बाद जैसे ही आरोपी का नाम सामने आया, जिले में उसके पूरे रिकार्ड की जांच की गई.

ALSO READ:

इंदौर में फिरौती के 4 करोड़ नहीं मिलने पर मासूम की हत्या, दो बदमाशों को फांसी की सजा

रतलाम में दुधमुंही बच्ची का अपहरण कर मर्डर, आरोपी ने रची मासूम की मां के साथ खौफनाक साजिश

परिवार पर मानव तस्करी का अरोप

वाजपेई नगर में जिस जगह अतुल का परिवार रहता था. उसके आसपड़ोस वालों ने अतुल के परिवार पर मानव तस्करी का आरोप भी लगाया है. पड़ोसियों का कहना है कि 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में अतुल की बहन और मां को भी सह आरोपी बनाया गया है. शुभम पर्वते ने बताया"आरोपी की बहन चंचल अक्सर मल्टी के लोगों की शादी कराने का झांसा देती थी. इसके लिए वह मोटी रकम की मांग भी करती थी. उसके मोबाइल फोन में कई नाबालिग बच्चियों के फोटो हैं. जिन्हें दिखाकर वह शादी का झांसा देती थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details