भोपाल.चार जून की सुबह से मतगणना शुरु होगी और शाम तक नतीजे आने लगेंगे. मतदान के पहले से चार सौ पार की सीटों का दावा कररही बीजेपी इस बार भी बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त है. हालांकि, 2024 के आम चुनाव में पूरे देश में वोटिंग लेकर 2019 जैसा उत्साह नहीं रहा लेकिन पार्टी को भरोसा है कि बीजेपी समेत एनडीए गठबंधन की सीटें लक्ष्य के मुताबिक आएंगी.
29 सीटों पर कमल खिलने का दावा
एमपी जैसे बीजेपी के आदर्श राज्यों में जहां पार्टी को यकीन है कि इस बार 29 सीटों पर कमल खिलेगा. वहां नतीजे आने से पहले पार्टी अघोषित रूप से जीत के उत्सव की तैयारी में जुट गई है पार्टी. प्रदेश के हर जिले पार्टी की इकाई को इस उत्सव के लिए तैयार रहने को कहा गया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी कहते हैं, '' देखिए जश्न की तो बात ही नहीं..बड़ी जीत का जश्न भी बेशक बड़ा ही होगा. लेकिन भाजपा इस जश्न से ज्यादा आने वाली जिममेदारियों के लिए खुद को तैयार कर रही है. हमें सरकार चलाना है. हम मजबूती से सरकार बना रहे हैं.''