भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता अभियान का पहला चरण 24 सितंबर को पूरा हो रहा है. मध्य प्रदेश बीजेपी ने एक दिन में 10 लाख से ज्यादा सदस्यता के साथ एक दिन में देश भर में सबसे ज्यादा सदस्यता का रिकॉर्ड बनाया है. पार्टी ने सदस्यता वाले टॉप 10 जिलों और विधानसभाओं की जो सूची जारी की है, उसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय की सियासी जमीन वाले जिले इंदौर और उज्जैन टॉप टेन में हैं. सदस्यता के पहले चरण के खत्म होने से कुछ घंटों पहले तक बीजेपी ने एमपी में 75 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.
सदस्यता में किस-किस नेता का जिला टॉप पर
एमपी में 3 सितंबर से शुरू हुए सदस्यता अभियान के बाद विधानसभावार पार्टी ने टॉप 10 जिलों की सूची जारी कर दी है. इसमें पहले नंबर पर इंदौर नगर है, जबकि दूसरे नंबर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का इलाका मंदसौर. इदौर ग्रामीण तीसरे नंबर पर, चौथे नंबर पर अशोक नगर, पांचवे नंबर पर उज्जैन, छठवें नंबर पर जबलपुर, सातवें पर आगर, आठवें पर भोपाल नगर, नौवें नंबर पर गुना और 10वें नंबर पर ग्वालियर नगर है. ये सभी आंकड़े 23 सितंबर की सुबह 11 बजे तक के हैं.
सदस्यता में कौन सी विधानसभा टॉप पर
विधानसभाओं के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उनमें पार्टी के चंद दिग्गज नेताओं की ही विधानसभा हैं. जिसमें कैलाश विजयवर्गीय की इंदौर–1 विधानसभा पहले नंबर है. दूसरे नंबर में भोपाल मध्य, तीसरे नंबर पर आगर, चौथे नंबर पर इंदौर-2, पांचवें नंबर पर मल्हारगढ़, छठवें नंबर पर अशोकनगर, सातवें नंबर पर ग्वालियर, आठवें नंबर पर गुना, नौवें नंबर पर जबलपुर कैंट और दसवें नंबर पर सतना है. राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं कि "इस बार पार्टी ने विधायकों और मंत्रियों को जो टारगेट दिया है, उसमें उतनी गति फिलहाल दिखाई नहीं दे रही है. यही वजह है कि टॉप 10 में जो सबसे ज्यादा सदस्यों वाली विधानसभा हैं, उनमें गिनती की ही विधानसभा हैं, जिनका पार्टी के दिग्गज नेता या विधायक प्रतिनिधित्व करते हैं."