मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में कोल्ड वॉर? पूर्व गृहमंत्री के बयान पर वीडी शर्मा ने दे डाली नसीहत

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की खरी-खरी, बोले पार्टी में आया हर व्यक्ति, अब पार्टी की ताकत.

VD SHARMA ON BHUPENDRA SINGH
भूपेंद्र सिंह के बयान पर वीडी शर्मा की खरीखरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2024, 7:29 AM IST

भोपाल :मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता भूपेन्द्र सिंह आमतौर पर सार्वजनिक रूप से सधे रूप में अपनी बात रखते रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे लगातार मुखर हैं. एक कार्यक्रम में कांग्रेस से आए एक नेता को लेकर भूपेंद्र सिंह के बयान से सियासी घमासान मच गया है. इस बयान पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कड़ा जवाब दिया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ कहा है कि पार्टी में आने वाला हर व्यक्ति अब पार्टी की ताकत और पार्टी का कार्यकर्ता है. किसी को कोई समस्या होगी तो पार्टी फोरम पर चर्चा की जाएगी.

पार्टी में आने वाला अब पार्टी की ताकत

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, '' बीजेपी के नेतृत्व और उनके कामों से प्रभावित होकर यदि कोई आया है तो पार्टी उनका स्वागत करती है. बीजेपी में आए हुए लोग अब भारतीय जनता पार्टी हैं. अब व्यक्तिगत मेरी या किसी और की किससे क्या है, मैं नहीं कह सकता. मनुष्य होने के नाते एक-दूसरे के अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन बीजेपी में आने वाले सभी भाई पार्टी की ताकत और पार्टी के कार्यकर्ता हैं. आने वाले लोगों को लेकर कोई संदेह नहीं है, भाजपा में कहीं कोई मतभेद नहीं होते. यदि कहीं कोई व्यक्तिगत समस्या होगी तो पार्टी फोरम पर उस पर चर्चा होगी.''

पूर्व मंत्री के बयान पर वीडी शर्मा की टिप्पणी (Etv Bharat)

पूर्व मंत्री ने कहा था- कांग्रेसियों को मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के उस बयान पर जवाब दिया है, जो उन्होंने सागर के आदर्श गार्डन में हुए दीपावली मिलन समारोह में दिया था. भूपेन्द्र सिंह ने पूर्व के वर्षों में हुए घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा था, '' खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक समय कांग्रेस का इतना आतंक था कि कोई भी बीजेपी से जुड़ा व्यक्ति पार्षद, सरपंच और यहा तक कि विधायक का भी फॉर्म नहीं भर सकता था. पार्टी ने मुझसे कहा कि खुरई विधानसभा से लड़ना है तो मैं तैयार हो गया. इसके बाद लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गया. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस के सामने हमला हुआ, इसमें 72 कार्यकर्ता घायल हुए. ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी स्वीकार करे या न करे, मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा.'' भूपेन्द्र सिंह ने इसके पहले उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के सामने मोबाइल सीडीआर का भी मामला उठाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details