भोपाल:बैरसिया तहसील क्षेत्र में गुरुवार को हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद भोपाल हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को हिंदू संगठनों के द्वारा दिखाई गई एकता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और उन्होंने भोपाल एसपी देहात को हटाए जाने की बात कही. साथ ही रामेश्वर शर्मा ने एसपी देहात पर आरोपियों से मिले होने का आरोप भी लगाया.
नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल करने का आरोप
दरअसल, बैरसिया नगर में विशेष समुदाय के कुछ लड़कों पर नाबालिग लड़कियों को फोटोज के सहारे ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए गए हैं. आरोपियों के द्वारा बच्चियों के अलावा उनके परिजनों को भी ब्लैकमेल करने की बात सामने आई है. आरोपी युवक लड़कियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाई गई फोटोज के सहारे ये कर रहे थे. परिजनों ने इसकी सूचना बैरसिया पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बैरसिया थाने में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
इस मामले की खबर हिंदू संगठनों को लगते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और नारेबाजी की. लोगों ने आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही. मामले में बैरसिया एसडीओपी आईपीएस आनंद कलादगी ने बताया कि ''बैरसिया थाना क्षेत्र में विशेष समुदाय के कुछ लड़कों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिग लड़कियों को लगातार मैसेज करना और उनको प्रताड़ित कर फोटो वायरल करने की जानकारी मिली थी. इसके अलावा फोटो वायरल करके लड़कियों के परिजनों को भी ब्लैकमेल व प्रताड़ित करने की हमें सूचना मिली थी.''