मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऐसे कपड़े ना सुखाएं, लड़की के सीने में धक्क से गोली आर-पार, कबूतर से है कनेक्शन - BHOPAL GIRL SHOT

भोपाल में एक युवती को गोली लग गई. छत पर सूख रहे कपड़ों को लेने पहुंची थी. गोली सीने के आर-पार हो गई.

GIRL SHOT COLLECT CLOTHES ROOF
युवती के सीने में लगी गोली हुई आर-पार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 1:47 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 2:08 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल में एक युवती के सीने में गोली लग गई. वह शाम को छत पर सूख रहे कपड़े लेने गई थी. इसी दौरान पड़ोसी के घर की तरफ से गोली आई और युवती के सीने में लग पीठ से पार हो गई. दर्द के मारे वह वहीं गिर पड़ी. जैसे-तैसे वह अपने आप को घसीटते हुए सीढ़ी तक ले गई और घर वालों को आवाज लगाई. परिजन ने इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटनास्थल पर कुछ मरे हुए कबूतर भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छत पर सूख रहे कपड़े उतारने गई थी युवती

मामला राजधानी के बैरसिया तहसील के भैरवपुरा का है. जहां मंगलवार की शाम 23 साल की आबिदा बी छत पर सूखने के लिए डाले गए कपड़े उतारने गई थी. वह कपड़े लेकर नीचे आ ही रही थी तभी वह पीछे मुड़ी और एकाएक गोली उसके सीने से टकराई और पीठ से आर-पार हो गई. वह कुछ समझ पाती कि वह नीचे गिर पड़ी और तेजी से खून बहने लगा. वह उठ नहीं पा रही थी. किसी तरह अपने आप को घसीटते हुए सीढ़ियों तक ले गई और घर वालों को आवाज लगाई. परिजन उसे तत्काल शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है.

छत पर कपड़े उतारने गई थी युवती (ETV Bharat)

छत पर मरे मिले कुछ कबूतर

घायल युवती ने बताया कि उसको पड़ोसी के घर से गोली चलने की आवाज आई थी. हालांकि उसने वहां किसी को देखा नहीं था. परिजन ने बताया कि छत पर कुछ मरे हुए कबूतर भी मिले हैं. जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी ने एयर गन से फायर किया है.बैरसिया पुलिस सहायक उप निरीक्षक राजीव दुबे ने बताया कि "पूरे मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उसके पड़ोसी से भी पूछताछ की जा रही है."

Last Updated : Jan 15, 2025, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details