भोपाल।राजधानी भोपाल से एक बार फिर नाबालिग बच्चियों के गायब होने से प्रशासन परेशान है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित होने वाले कमला नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर बालिका गृह से चार नाबालिग लड़कियां गायब हो गईं. ये लड़किया कहां गई हैं, इसको लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है. बालिका गृह की अधीक्षक आकांक्षा सिंह तोमर कमलानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस की एफआईआर में क्या लिखा
पुलिस को दी गई शिकायत में किसी व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने का जिक्र किया गया है. वहीं इस घटना से एक बार फिर बालिका गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. पहले भी इस बालिका गृह से बालिकाओं के गायब होने की घटनाएं हो चुकी हैं. धारा 137(2) के तहत कमला नगर थाने में एफआईआर दर्ज पुलिस जांच में जुटी गई है. इधर, घटना के बाद पुलिस ने चारों नाबालिगों को ढूंढने के लिए टीम गठित की है. बता दें कि पुलिस बालिका गृह में सुधार के लिए पहले भी सुझाव दे चुकी है.
AlSO READ: |