भोपाल :पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्र के एक निजी स्कूल का मुद्दा ध्यान आकर्षण के दौरान उठाते हुए मध्यप्रदेश में संचालित निजी स्कूलों को लेकर सरकार को घेरा. भूपेंद्र सिंह ने मंत्री द्वारा दिए गए जवाब पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा "सदन में सवाल को झूठा बताकर विधायकों का सदन में अपमान ना किया जाए." पूर्व मंत्री ने प्रदेश में संचालित निजी स्कूलों द्वारा की जा रही गड़बड़ियों और स्कूलों में होने वाली आपराधिक घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार से नीति बनाने की मांग की. वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा "प्रदेश में संचालित निजी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए मैकेनिज्म तैयार किया गया है."
विधानसभा सत्र में नाराज हुए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह
मामले के अनुसार विधानसभा में ध्यान आकर्षण के दौरान पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले के मालथोन में सरकारी जमीन पर संचालित एक निजी स्कूल का मामला उठाया. भूपेंद्र सिंह ने कहा "क्या सरकारी भूमि पर कोई सरकारी स्कूल चल सकता है? इस मुद्दे पर तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं." पूर्व मंत्री ने कहा "यह सवाल कोई बड़ा नहीं है. इस मुद्दे पर सीधे मंत्री से बात कर सकते थे. लेकिन इस सवाल से अलग पूरे प्रदेश की स्थिति पर ध्यान आकर्षित करना चाहता था. पूरे प्रदेश में स्कूलों की बुरी स्थिति है. प्रदेश में निजी स्कूलों के नाम पर एक तरह का व्यापार चल रहा है. न कोई खेल का मैदान है और ना ही बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था है. इस मामले को लेकर सरकार को नीति बनानी चाहिए."