भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जब भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी भरा एक ईमेल एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिला. उसके बाद भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. जिसके बाद भोपाल एयरपोर्ट बम होने की अफवाह को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया. हालांकि, एयरपोर्ट की जांच में कोई बम या विस्फोटक सामग्री नहीं प्राप्त हुई है.
गुमनाम ईमेल से मिली धमकी
भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में राजा भोज एयरपोर्ट भी आता है. भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गांधीनगर थाने मेंशिकायत दर्ज करा दी थी. बता दें कि भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ. जिसमें भोपाल एयरपोर्ट पर बम होने और भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है.
एयरपोर्ट पर नहीं मिला बम या विस्फोटक सामग्री
भोपाल पुलिस को जैसे ही इस पूरे मामले की शिकायत प्राप्त हुई. पुलिस ने तत्काल एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था के साथ मिलकर भोपाल एयरपोर्ट पर सघन जांच अभियान चलाया और काफी देर तक चले जांच अभियान में किसी तरह की कोई विस्फोटक सामग्री या बम नहीं मिला. जिसके बाद एयरपोर्ट पर हालात सामान्य हुए. भोपाल एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी विशाल शर्मा की शिकायत पर अज्ञात ईमेल यूजर के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर क्राइम को इस पूरे मामले में जांच सौंप दी गई है.
ईमेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मामला दर्ज कराया है. ईमेल में धमकी दी गई थी कि एक विमान में बम रखा गया है, जिससे एयरपोर्ट पर धमाका होगा. - सुंदर सिंह, डीसीपी, जोन-4