भोपाल।करोंद में होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़ते हैं. इसे देखते हुए भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है. रूट डायवर्ट सुबह 10 बजे से किया गया है. मिनाल अयोध्यानगर की ओर से एयरपोर्ट गांधीनगर की ओर जाने वाले बड़े वाहन भानपुर रोटरी से बेस्टप्राइज करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे. ये वाहन भानपुर रोटरी से विदिशा रोड, चौपडा कलागांव, चौपड़ा बायपास, लाम्बाखेडा बायपास, मीना चौराहा, अब्बासनगर होकर गांधीनगर या एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेंगे.
मिनाल से एयरपोर्ट जाने के लिए वाले हल्के वाहनों की ये है व्यवस्था
मिनाल अयोध्यानगर की ओर से एयरपोर्ट, गांधीधीनगर की ओर जाने वाले छोटे हल्के वाहन बेस्टप्राइज तिराहे से आगे करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे.ये वाहन बेस्टप्राइज, कृषि उपज मण्डी, जे.पी.नगर तिराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, भोपाल टॉकीज चौराहा, रॉयल मार्केट, लालघाटी से गांधीनगर की ओर जा सकेंगे अथवा बेस्ट प्राइज से मित्तल कॉलेज, इस्लाम नगर जोड, लाम्बाखेडा चौराहा, अचारपुरा चौराहा, अब्बास नगर गांधी नगर होकर एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगे. वहीं, गांधीधीनगर, अब्बासनगर से करोंद, भानपुर, अयोध्यानगर की ओर जाने वाले भारी व बड़े वाहन अब्बासनगर तिराहे से आगे करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे. ये वाहन अब्बासनगर, मीना चौराहा, लाम्बाखेडा चौराहा, चौपड़ाडा बायपास, भानपुर होकर आगे की ओर जा सकेंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |