भोपाल. राजधानी की सड़कों पर स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पिछले दिनों शहर की सड़कों पर एक जानलेवा स्टंट और कार के ऊपर अश्लील डांस करने का मामला सामने आया था और सोमवार को एक बार फिर एयरपोर्ट रोड पर स्टंटबाजी का मामला सामने आया है. भोपाल के इस वायरल वीडियो में युवक कार पर खड़े होकर डांस करते नजर आ रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी संजय सिंह ने युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
स्टंटबाजों की खोज में जुटी पुलिस
इस स्टंटबाजी की घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने युवकों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं मामले को लेकर ट्रैफिक डीएसपी संजय सिंह ने कहा, '' एयरपोर्ट रोड मामले की जानकारी मिलते ही सभी अधिकारियों को सूचित किया गया है और स्टंटबाज युवकों की तलाश की जा रही है. जो भी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''