भोपाल।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एमपी सरकार हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. इस हवाई सेवा से प्रदेश के कई बड़े शहरों के साथ खास पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा. इनमें ऐसे पर्यटन स्थल भी शामिल होंगे जहां हवाई पट्टी की सुविधा है और छोटे विमान आसानी से उतर सकें. सीएम मोहन यादव 14 मार्च को ऐसी ही दो सेवाओं का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि इसके पहले एमपी में 2 मार्च से एयर ऐंबुलेंस सेवा की भी शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ उज्जैन से किया था. इसका सेंटर भोपाल बनाया गया है, जिससे सभी जिला अस्पतालों को जोड़ा गया है.
पर्यटकों को अब हवाई जहाज की सुविधा
एमपी के कई पर्यटन स्थलों तक जल्दी और आसानी से पहुंचने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड हवाई सेवा की शुरुआत करने जा रहा है. प्रदेश के पर्यटन स्थलों तक सुगमता से पहुंचने और दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को पर्यटन का लाभ पहुंचाने के लिए 14 मार्च से हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है.
दो सेवाओं का सीएम करेंगे शुभारंभ
एमपी में अब पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत होने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 मार्च को दोपहर 12:30 बजे स्टेट हैंगर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सेवा का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री धर्मेन्द्र लोधी समेत कई लोग रहेंगे.
8 सीटर वाले ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट की शुरुआत
पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव और म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि "मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा. शुरुआत में 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाये जाएंगे. ऑपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा. इससे पर्यटकों को जल्दी पहुंचने वाली यात्रा का माध्यम मिलेगा और साथ ही घरेलू पर्यटन में भी वृद्धि होगी".