भोपाल।राजधानी भोपाल में रहवासियों के लिए जल्द ही 24 घंटे वाटर सप्लाई की सुविधा शुरू होगी. इसकी शुरुआत गौतम नगर और शक्ति नगर से होगी. दोनों कॉलोनियों में पाइप लाइन बिछाने समेत अन्य कार्यों में करीब 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 12.5 किलोमीटर नई डिस्ट्रिब्यूशन एवं 2.5 किलोमीटर फीडर लाइन बिछाई जाएगी. इसके साथ ही शक्ति नगर में दो हजार किलोलीटर क्षमता का ओवरहेड टैंक भी बनाया जाएगा.
अगले साल तक दोनों कॉलोनियों में होगी सप्लाई
पेयजल को लेकर अधिकारियों का दावा है कि वर्ष 2025 तक इन दोनों कॉलोनियों में 24 घंटे वाटर सप्लाई शुरू हो जाएगी. इसके बाद शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसकी शुरुआत होगी. बता दें कि नगर निगम ने शहर में नर्मदा जल प्रदाय शुरू करने के साथ ही खर्च के हिसाब से वसूली का दावा किया था. लोगों के घरों में मीटर भी लगाए गए. लेकिन अब तक संभव नहीं हो सका. हालांकि अब शक्ति नगर और गौतम नगर में फिर से खर्च के हिसाब से पानी के बिल की वसूली करने के लिए 5 हजार से अधिक घरों में मीटर लगाए जाएंगे.
पानी की बर्बादी रोकने के लिए स्काडा सिस्टम से निगरानी
जलप्रदाय के दौरान पानी की बर्बादी रोकने के लिए ओवरहेड टैंक व अन्य स्थानों पर स्काडा सिस्टम लगाया जाएगा. जिसके बाद सेंट्रल कंट्रोल रूम से जल प्रदाय की रियल टाइम मानीटरिंग की जा सकेगी. ओवरहेड टैंक भरते ही अलार्म बजेगा और पानी का वाल्ब अपने आप बंद हो जाएगा. जिन क्षेत्रों में 24 घंटे पानी की सप्लाई होगी, वहां विशेष पेयजल लाइनों का इस्तेमाल होगा. उनमें रिसाव की समस्या नहीं होगी और पानी स्वच्छ मिलेगा.