छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर भोलेबाबा की बारात, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा जीपीएम - BHOLE BABA BARAAT

गौरेला पेंड्रा मरवाही में महाशिवरात्रि पर भगवाव शिव की बारात निकाली गई.

BARAAT ON MAHASHIVARATRI
पेंड्रा में भोलेबाबा की बारात (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 8:48 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 9:21 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पूरे छत्तीसगढ़ के शिवालयों में हर हर महादेव की गूंज है. भक्तों का सैलाब शिव मंदिर में उमड़ रहा है. रायपुर से बिलासपुर, बस्तर से सरगुजा और दुर्ग से धमतरी तक लोग शिवालयों में पूजा पाठ कर रहे हैं. इस दिन हर कोई भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करना चाहता है. इसलिए सुबह से ही शहरों के शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. महाशिवरात्रि पर गौरेला पेंड्रा मरवाही में भक्तों ने पूजा पाठ किया.

पेंड्रा में निकाली गई शिव बारात: महाशिवरात्रि पर पेंड्रा में शिव बारात निकाली गई. इस बारात में भव्य झाकियां भी निकाली गई. शिव बारात में भक्त नाचते गाते और झूमते नजर आए. पूरा शहर बोलबम के जायकारों से गूंज उठा. पूरे शहर में इस बारात का उत्साह दिखाई दिया. उसके बाद शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ. आजाद चौक पेंड्रा स्थित शिव मंदिर से भोलेनाथ के बारात की झांकी निकाली गई.

भगवान शिव की बारात (ETV BHARAT)

शिव बारात में लोग झूमे: इस पूरे शिव बारात में लोग झूमते गाते नजर आए.भोले की बारात में शामिल बारातियों का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया. शिव मंदिर हाई स्कूल पेंड्रा के पास शिव बारात का समापन हुआ. उसके बाद भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया.

शिवरात्रि पर छत्तीसगढ़ में पूरे छत्तीसगढ़ में कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. सुबह में शिवालयों में पूजा अर्चना हुई और शाम को शिव बारात का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालु भक्ति भाव से हिस्सा लेते नजर आए.

महाशिवरात्रि पर उमड़ी शिवालयों में भक्तों की भीड़, मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने गाया भजन

नाग नागिन का जोड़ा, पत्थर एक और गुंबद आधा, देवबलोदा शिव मंदिर में उमड़ी भीड़़

महाशिवरात्रि पूजा में शिवालय पर मधुमक्खियों का हमला, 10 श्रद्धालु घायल, एक गंभीर


Last Updated : Feb 26, 2025, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details