पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह यूं तो अपनी तस्वीरों से अक्सर फैंस का दिल धड़का देती है. अपनी तस्वीरें वो अक्सर अपने सोशल मीडियो अकाउंट पर शेयर करती है. जिसे कुछ ही मिनटों में लाखों लाइक्स और ब्यूज मिलते है. इस बीच अक्षरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपना लेटेस्ट वीडियो डिफेंडर शेयर किया है. जो देखते ही देखते वायरल हो गया है.
अक्षरा सिंह का नया धमाल 'डिफेंडर' वायरल :दरअसल अक्षरा सिंह ने पंजाबी पॉप स्टार मनकीरत औलख के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही है. यह एक हरियाणवी गाना है. इसे 5 अप्रैल को यूट्यूप पर रिलीज किया गया था. जिसके कुछ ही घंटों के बाद यह ट्रेंड करने लगा. इस गाने को पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख और रेणुका पंवार ने अपनी आवाज दी है. म्यूजिक सेवी, गाने को रईस ने लिखा है, जबकि निर्देशन शेरा ने किया हैं.
मनकीरत संग हॉट लुक में भोजपुरी क्वीन : वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ मनीकरत औलख नजर आ रहे हैं. गाने में एक्ट्रेस ने अपनी शानदार अदाओं से अपने फैंस का दिल जीत लिया है. गाने में भोजपुरी क्वीन दो अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. पहले लुक में अक्षरा एक डांस बार में डांस करते हुए नजर आती हैं, जबकि अक्षरा का दूसरा लुक बोल्ड और हॉट हैं. गाने में मनकीरत औलख भी स्वैग में नजर आ रहे हैं.
कौन हैं अक्षरा का वीडियो पार्टनर मनकीरत? :मनकीरत औलक पंजाबी इंडस्ट्री के चर्चित गायकों में से एक हैं. मनकीरत ने पंजाबी में कई सुपरहिट गाने गाए हैं. सिंगर को अपने पहले पंजाबी गाने काका जी से काफी सुर्खियां बटोरी थी.