बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Defender में आग लगा रही अक्षरा सिंह, हरियाणवी गाने में मनकीरत औलख संग उड़ा दिया गर्दा - Akshara Singh Haryanvi Song - AKSHARA SINGH HARYANVI SONG

Akshara Singh : भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नया सांग डिफेंडर इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस ट्रेंडिंग गाने में अक्षरा सिंह पंजाबी रॉक स्टार औलख के साथ देखी जा सकती हैं. लेकिन इस गाने में अक्षरा का हरियाणवी लुक देख उनके फैंस नाराज क्यों है?.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 20, 2024, 8:27 AM IST

पटना:भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह यूं तो अपनी तस्वीरों से अक्सर फैंस का दिल धड़का देती है. अपनी तस्वीरें वो अक्सर अपने सोशल मीडियो अकाउंट पर शेयर करती है. जिसे कुछ ही मिनटों में लाखों लाइक्स और ब्यूज मिलते है. इस बीच अक्षरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपना लेटेस्ट वीडियो डिफेंडर शेयर किया है. जो देखते ही देखते वायरल हो गया है.

अक्षरा सिंह का नया धमाल 'डिफेंडर' वायरल :दरअसल अक्षरा सिंह ने पंजाबी पॉप स्टार मनकीरत औलख के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही है. यह एक हरियाणवी गाना है. इसे 5 अप्रैल को यूट्यूप पर रिलीज किया गया था. जिसके कुछ ही घंटों के बाद यह ट्रेंड करने लगा. इस गाने को पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख और रेणुका पंवार ने अपनी आवाज दी है. म्यूजिक सेवी, गाने को रईस ने लिखा है, जबकि निर्देशन शेरा ने किया हैं.

मनकीरत संग हॉट लुक में भोजपुरी क्वीन : वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ मनीकरत औलख नजर आ रहे हैं. गाने में एक्ट्रेस ने अपनी शानदार अदाओं से अपने फैंस का दिल जीत लिया है. गाने में भोजपुरी क्वीन दो अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. पहले लुक में अक्षरा एक डांस बार में डांस करते हुए नजर आती हैं, जबकि अक्षरा का दूसरा लुक बोल्ड और हॉट हैं. गाने में मनकीरत औलख भी स्वैग में नजर आ रहे हैं.

कौन हैं अक्षरा का वीडियो पार्टनर मनकीरत? :मनकीरत औलक पंजाबी इंडस्ट्री के चर्चित गायकों में से एक हैं. मनकीरत ने पंजाबी में कई सुपरहिट गाने गाए हैं. सिंगर को अपने पहले पंजाबी गाने काका जी से काफी सुर्खियां बटोरी थी.

फैंस से अक्षरा ने की दिल की बात : डिफेंडर गाने की सफलता के बाद अक्षरा सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- ''यह नए स्टाइल का गाना है, जो ट्रेंड सेट करता है. आज मैं काफी खुश हूं कि देश के दिग्गज कलाकारों के साथ इस गाने में एक्ट किया है और उम्मीद करती हूं कि आप सबों को डिफेंडर गाना पसंद आएगा.''

अब हरियाणवी इंडस्ट्री पर राज करेंगी अक्षरा सिंह : हरियाणवी गाना डिफेंडर गाना रिलीज होते ही लाखों व्यूज हासिल कर चुका है और बहुत जल्द ही सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. डिफेंडर गाने के यूट्यूब पर वायरल होने के बाद लोग अब पूछ रहे है कि क्या अक्षरा सिंह भोजपुरी के बाद अब हरियाणवी इंडस्ट्री पर राज करेंगी?.

ये भी पढ़ें : अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में भीड़ हुई बेकाबू, जमकर पथराव, पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें : 'कौन क्या कर रहा है, इससे...फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी दुनिया में मस्त हूं', पवन सिंह की चर्चा पर Akshara Singh का करारा जवाब

ये भी पढ़ें : Akshara Singh Exclusive : गुंजन सिंह और पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर अक्षरा सिंह बोली..'मैं इनलोगों को जानती तक नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details