पटना: भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार खेसारी लालगुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर जब उनसे राजनीतिक बातें पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हम भोजपुरी फिल्म से मतलब रखते हैं लेकिन राजनीतिक मुद्दा से हमें कोई लेना-देना नहीं है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि आपने पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया लेकिन वे चुनाव हार गये. इसपर उन्होंने कहा कि देखिए ऐसी कोई बात नहीं है. जनता के हाथ में निर्णय होता है जो आज हार रहे हैं कल वह जरूर जीतेंगे.
मीसा भारती को खेसारी ने दी जीत की बधाई: एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता के हाथ में सब कुछ है, जिसे चाहेगी उस जिताएगी जिसे चाहेगी उसे हरा देगी. खेसारी लाल ने साफ-साफ कहा कि हम लोग कलाकार हैं और हम लोग राजनीति के बारे में उतना कुछ नहीं बोल सकते हैं. साथ ही उन्होंने पाटलिपुत्र से जीत के लिए मीसा भारती को शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि मेरी बहन चुनाव जीत गई है.भगवान करे कि वो और आगे जाएं. हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो आगे बढ़ें और भोजपुरी सिनेमा भी आगे बढ़े.
"बिहार सरकार से भी मांग करेंगे कि भोजपुरी फिल्म को लेकर कुछ करें, जिससे भोजपुरी भाषा आगे बढ़े."- खेसारी लाल यादव, भोजपुरी अभिनेता