भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में जमीनी विवाद में 4 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. भिवानी जिले के मिताथल गांव में जमीन के विवाद में एक व्यक्ति (धर्मबीर) ने अपनी पत्नी (सुशीला) और 2 बच्चों (बेटी- 19 वर्ष और बेटा- 17 वर्ष) के साथ खुदकुशी की कोशिश की. परिजनों ने आनन फानन में चारों को अस्पताल पहुंचाया जहां पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं, बेटे और बेटी की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रेफर किया किया था, जहां दोनों की मौत हो गई है.
क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मिताथल गांव में करीब एक महीने से धर्मबीर का उसके भाइयों के साथ सवा तीन एकड़ जमीन और मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार, 5 अप्रैल को धर्मबीर ने भिवानी के लघु सचिवालय परिसर स्थित सरल केंद्र के सामने फर्श पर बैठकर पत्नी सुशीला, बेटी और बेटे के साथ वीडियो बनाने के बाद खुदकुशी की कोशिश की. वीडियो में धर्मबीर ने खुदकुशी के लिए अपने भाइयों को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि चारों को फौरन हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान धर्मबीर और उसकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं, रविवार को बेटी और बेटे की भी मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक धर्मबीर के चाचा ओमबीर के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.