हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 13 हजार से ज्यादा बुजुर्ग मतदाता, 1952 से लेकर अब तक हर बार मतदान करती रहीं है 103 साल की हरदेई देवी - BHIWANI SHATAKVEER VOTERS

Bhiwani Shatakveer Voters: लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. 25 मई को हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट डालने के लिए गांव नाथुवास की 103 वर्षीय महिला हरदेई देवी सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी हुई हैं.

Bhiwani Shatakveer Voters
भिवानी में 13 हजार से ज्यादा बुजुर्ग मतदाता

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 26, 2024, 8:30 PM IST

Bhiwani Shatakveer Voters

भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को होगा और इस बार चुनाव आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सम्मान दिया है. जिसके चलते बुजुर्ग वोटरों को शतकवीर का नाम दिया गया है. बुजुर्गों में भी लोकसभा चुनाव को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. उम्र भले ही 100 के पार जा चुकी है, लेकिन मतदान करने का जज्बा अभी भी बरकरार है. उम्र का शतक लगाने वाली भिवानी के नाथुवास गांव की रहने वाली हरदेई करीब 103 वर्ष की हो चुकी है.

भिवानी में हजारों मतदाता बुजुर्ग: बता दें कि भिवानी में बुजुर्ग वोटर की संख्या करीब 13 हजार 175 के आसपास है. जिले में सबसे बुजुर्ग मतदाता भिवानी में गांव नाथुवास की हरदेई देवी हैं. जो कि आजादी के बाद से शुरू हुए लोकतंत्र के इस पर्व हर बार भाग लेती आ रही हैं. अब यह बुजुर्ग महिला हरदेई देवी युवाओं को भी वोट का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. हरदेई देवी तीन बेटे व एक बेटी के साथ पोते-पोतियों के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं.

103 साल की हरदेई देवी करेंगी मतदान: 80 वर्षों से मतदान करती आ रही हरदेई देवी ने बहुत से उतार चढ़ाव देखे. उन्होंने कहा कि वे ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेगी, जो देश के विकास की दिशा में कार्य करें. हरदेई देवी ने कहा कि उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में वर्ष 1952 में हुए पहले चुनाव में उन्होंने मतदान किया था. उस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि वोट के रूप में देश के प्रत्येक नागरिक को अपना मत रखने की महाशक्ति मिली. जिस महाशक्ति का इस्तेमाल कर प्रत्येक मतदाता को अपने देश की तरक्की में दिशा में करना चाहिए. तथा मतदान के जरिए ऐसे उम्मीदवार का चयन करना चाहिए, जो देश की तरक्की के लिए कार्य करें.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में 110 और 105 साल की दादियों ने सुनाए चुनावी गीत और किस्से, बोलीं- शादी के बाद पहली बार की थी वोटिंग - Haryana Shatakveer Voter

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पहुंची ईटीवी भारत की टीम, विद्यार्थियों ने बताया- अबकी बार किसकी बनाएंगे सरकार - Students on Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details