भिवानी/करनाल: गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया. इस अंतरिम बजट 2024 पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है. भिवानी में चार्टेड अकाउंटेंट पुनीत मेहता ने कहा कि अंतरिम बजट होने की वजह से ये एक मर्यादित बजट है. भले ही बजट में कोई लोक लुभावने वादे नहीं किए गए हों, लेकिन ये बजट देश की इकोनॉमी के लिए अच्छा और संतुलित है.
सीए ने बताया संतुलित बजट: कहा कि पहले जहां करदाताओं को 90 से 95 दिन रिटर्न को प्राप्त करने में लगते थे, अब ये काम मात्र 10 दिन में होने लगा. पोर्टल पर पहले से ही डाटा अपलोड मिलता है. जिससे करदाताओं को बहुत सुविधाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. सिर्फ कॉरपोरेट टैक्स में थोड़ी छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि देश के रक्षा बजट में 11.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है, जो देश की जीडीपी का 3.4 प्रतिशत है.
भिवानी निवासी राजेश बिष्ट ने बताया कि रेलवे परिवहन के क्षेत्र में सरकार ने 3 बड़े रेलवे के आर्थिक गलियारे बनाने का निर्णय लिया है. ये एक सराहनीय कदम है. इससे माल की ढुलाई व यात्रियों को सुविधा होगी तथा आने-जाने के समय में बचत होगी. इसके अलावा 41 हजार रेल डिब्बों को वंदे भारत कोच की तर्ज पर तैयार करने की घोषणा भी की गई है, जो रेलवे परिवहन के क्षेत्र में सराहनीय कदम है. बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने का निर्णय भी सराहनीय कदम है.
भिवानी निवासी सोमबीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70 प्रतिशत महिलाओं को मकान मिले हैं. 30 करोड़ महिलाओं को मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया गया है. इसके साथ ही एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का कार्य किया गया है, जो महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना है. वर्तमान बजट में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य एक करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का लिया गया है, जो महिलाओं के लिए एक सराहनीय योजना है.
उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर देश में बनाए गए हैं तथा बजट में अगले 5 वर्षो में 2 करोड़ और घर बनाने का प्रावधान किया गया है, ये हर व्यक्ति को पक्का घर देने के लक्ष्य को आगे बढ़ाने वाला कदम है. प्रेमनगर गांव के सरपंच राजेश बूरा ने बताया कि अंतरिम बजट में सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण अभियान चलाने का प्रस्ताव पेश किया गया है, जो समय की जरूरत तथा चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम है.