हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंतरिम बजट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया, भिवानी के लोगों बताया संतुलित, करनाल में किसानों ने जताया रोष - अंतरिम बजट किसानों की प्रतिक्रिया

Reaction On Interim Budget 2024: गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट पर हरियाणा के लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कुछ लोगों ने बजट को संतुलित बताया तो कुछ इससे नाराज नजर आए. करनाल के किसानों ने भी बजट को लेकर रोष जताया.

Reaction On Interim Budget 2024
Reaction On Interim Budget 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2024, 1:14 PM IST

अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया, भिवानी के लोगों बताया संतुलित, करनाल में किसानों ने जताया रोष

भिवानी/करनाल: गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया. इस अंतरिम बजट 2024 पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आई है. भिवानी में चार्टेड अकाउंटेंट पुनीत मेहता ने कहा कि अंतरिम बजट होने की वजह से ये एक मर्यादित बजट है. भले ही बजट में कोई लोक लुभावने वादे नहीं किए गए हों, लेकिन ये बजट देश की इकोनॉमी के लिए अच्छा और संतुलित है.

सीए ने बताया संतुलित बजट: कहा कि पहले जहां करदाताओं को 90 से 95 दिन रिटर्न को प्राप्त करने में लगते थे, अब ये काम मात्र 10 दिन में होने लगा. पोर्टल पर पहले से ही डाटा अपलोड मिलता है. जिससे करदाताओं को बहुत सुविधाएं हुई हैं. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. सिर्फ कॉरपोरेट टैक्स में थोड़ी छूट दी गई है. उन्होंने कहा कि देश के रक्षा बजट में 11.1 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है, जो देश की जीडीपी का 3.4 प्रतिशत है.

भिवानी निवासी राजेश बिष्ट ने बताया कि रेलवे परिवहन के क्षेत्र में सरकार ने 3 बड़े रेलवे के आर्थिक गलियारे बनाने का निर्णय लिया है. ये एक सराहनीय कदम है. इससे माल की ढुलाई व यात्रियों को सुविधा होगी तथा आने-जाने के समय में बचत होगी. इसके अलावा 41 हजार रेल डिब्बों को वंदे भारत कोच की तर्ज पर तैयार करने की घोषणा भी की गई है, जो रेलवे परिवहन के क्षेत्र में सराहनीय कदम है. बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने का निर्णय भी सराहनीय कदम है.

भिवानी निवासी सोमबीर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 70 प्रतिशत महिलाओं को मकान मिले हैं. 30 करोड़ महिलाओं को मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध करवाया गया है. इसके साथ ही एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का कार्य किया गया है, जो महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना है. वर्तमान बजट में लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य एक करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का लिया गया है, जो महिलाओं के लिए एक सराहनीय योजना है.

उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर देश में बनाए गए हैं तथा बजट में अगले 5 वर्षो में 2 करोड़ और घर बनाने का प्रावधान किया गया है, ये हर व्यक्ति को पक्का घर देने के लक्ष्य को आगे बढ़ाने वाला कदम है. प्रेमनगर गांव के सरपंच राजेश बूरा ने बताया कि अंतरिम बजट में सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण अभियान चलाने का प्रस्ताव पेश किया गया है, जो समय की जरूरत तथा चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम है.

इससे पहले भी आयुष्मान योजना ने चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को काफी सुविधाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि देश के 1.4 करोड़ युवाओं को स्किल इंडिया के तहत प्रशिक्षण देकर तैयार करना स्किल इंडिया के नारे को आगे बढ़ाने का कदम है. 3 हजार नई आईटीआई बनाने की बात भी बजट में की गई है, जो देश की औद्योगिक उन्नति को दर्शाता है.

करनाल से किसानों की प्रतिक्रिया: अंतरिम बजट 2024 से करनाल के किसान नाराज दिखाई दिए. किसानों का कहना है कि ये बजट उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. किसानों ने कहा कि पीएम किसान निधि योजना के तहत उन्हें साल में 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. किसानों को उम्मीद थी कि इसे बढ़ाकर 9 से 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष किया जाए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया.

किसान रघुवीर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि किसान जो खेती करता है, उसमें उनकी लागत ज्यादा होती है. इसलिए किसानों को उम्मीद थी कि इस बजट में किसानों के लिए खाद और बीज पर सब्सिडी दी जाएगी, लेकिन बजट में इन चीजों पर किसी भी प्रकार से चर्चा नहीं की गई, क्योंकि खाद और बीज पर लागत ज्यादा होने के चलते किसान को कम मुनाफा होता है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उम्मीद जताई थी कि बजट में उन्हें कुछ राहत जरूर मिलेगी. पशुपालन करने वाले किसानों के लिए फीड का रेट कम होगा. दूध के रेट निर्धारित होंगे, लेकिन बजट पर इस बात के ऊपर भी कोई चर्चा नहीं की गई. किसानों ने कहा कि इस बजट में उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है. इसलिए बजट से किसान नाराज नजर आए.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने अंतरिम बजट को बताया दिशाहीन, दीपेंद्र बोले- हरियाणा के लिए नहीं कोई बड़ी परियोजना

ये भी पढ़ें- अंतरिम बजट 2024: टैक्स में छूट बढ़ोतरी नहीं होने से सरकारी कर्मचारी मायूस, जानिए किसने क्या कहा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details