हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी डीसी महावीर कौशिक ने युवाओं से की खास अपील, कहा- ये हर किसी की जिम्मेदारी - BHIWANI DC MAHAVIR KAUSHIK

भिवानी डीसी महावीर कौशिक सात दिवसीय एनएसएस शिविर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने युवाओं से खास अपील की.

Bhiwani DC Mahavir Kaushik
भिवानी उपायुक्त महावीर कौशिक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 24, 2025, 1:52 PM IST

भिवानी:भिवानी के हनुमान जोहड़ी मंदिर में वैश्य महाविद्यालय की एनएसएस ईकाई की ओर से सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक शामिल हुए. इस दौरान जिले के डीसी ने युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वच्छता को लेकर खास अपील की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता हर किसी की जिम्मेदारी है."

विद्यार्थियों को समाज से जोड़ती है एनएसएस:मीडिया से बातचीत के दौरान उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि "एनएसएस विद्यार्थियों को समाज और राष्ट्र से जोड़ने का काम करती है. मैंने अपने करियर की शुरुआत शिक्षक के रूप में की थी, इसलिए आज वैश्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के कैंप में आकर अच्छा लग रहा है. युवा वर्ग को सामाजिक ताने बाने और हमारी परम्परा, संस्कृति और संस्कार को कायम रखना चाहिए."

महावीर कौशिक ने युवाओं से की खास अपील (ETV Bharat)

युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील: इसके साथ ही उन्होंने कहा, "युवा पीढ़ी को चाहिए कि वो नशे से दूर रहकर राष्ट्रहित के लिए काम करें. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस मुहिम में अहम भूमिका निभा सकता है. भिवानी जिले में सर्वे करवाया गया. सर्वे के दौरान 40 ऐसे स्थान हैं, जहां पर स्वच्छता की अत्यधिक जरूरत है. भिवानी के कई क्षेत्रों में साफ-सफाई देखी गई तो कुछ कई स्थानों पर गंदगी देखने को मिली. इसे समाज को सही करने की जरूरत है."

"हरियाणा प्रदेश में कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर नशे की बुराई दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है. पंजाब में नशे की प्रचलन अधिक बढ़ी हुई है. पंजाब से सटे हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में भी नशे की बुराई घर कर रही है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा, ताकि हम इस बुराई को पनपने से पहले खत्म कर सके." -महावीर कौशिक, भिवानी उपायुक्त

सरकार का प्रयास:उपायुक्त महावीर कौशिक ने आगे कहा, "जिला प्रशासन और सरकार का प्रयास रहता है कि हर गांव-शहर को स्वच्छ बनाया जाए. इसके लिए सामाजिक संगठनों और एनएसएस वालंटियर जैसे स्वयं सेवियों और सामाजिक संस्थाओं की जरूरत है, ताकि भिवानी को स्वच्छ बनाया जा सके. लोगों को स्वस्थ रखा जा सके."

ये भी पढ़ें:भिवानी की बेटी मुस्कान ने पैरा एथलेटिक्स में जीता गोल्ड, पिता हुए भावुक, कहा-"ऐसे बच्चे भी नहीं होते किसी से कम"

ABOUT THE AUTHOR

...view details