भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद भिवानी की चारों विधानसभा भिवानी, तोशाम, लोहारू व बवानी खेड़ा की ईवीएम मशीन कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गई है. मशीनें जिला प्रशासन व जिला रिटर्निंग अधिकारी के निर्देशन में स्ट्रांग रूम में पहुंचा दी गई है. इसके साथ ही ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के साथ ही थ्री लेयर सुरक्षा लगाई गई है. भिवानी जिला में कुल 69.9 फीसदी मतदान हुआ था. अब इन मतों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी.
भिवानी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में सभी ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रूप से एसएसबी, आईआरबी व लोकल पुलिस की थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है. स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. 8 अक्टूबर को सुरक्षित रूप से एसएसबी, आईआरबी व लोकल पुलिस की थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है.