हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विश्व चैंपियन को मात देकर अजीतपुर की दीक्षा मलिक ने कुश्ती में जीता गोल्ड - DIKSHA MALIK WON GOLD WRESTLING

विश्व चैंपियन को मात देकर अजीतपुर की दीक्षा मलिक ने कुश्ती में गोल्ड जीता है. दीक्षा ने अपनी जीत का श्रेय परिजनों को दिया.

Bhiwani Ajitpur village Diksha Malik won gold
अजीतपुर की दीक्षा मलिक ने कुश्ती में जीता गोल्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2025, 11:06 AM IST

भिवानी:खेल नगरी के नाम से मशहूर भिवानी की बेटी दीक्षा ने कुश्ती में गोल्ड जीता है. अजीतपुर गांव की बेटी दीक्षा मलिक ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में विश्व चैंपियन को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. दीक्षा ने इस जीत से ना सिर्फ जिला का बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. दीक्षा की इस उपलब्धि से खेलप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

दीक्षा ने कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल:इस बारे में दीक्षा के कोच मनदीप ने बताया कि 14 से 17 जनवरी तक पंजाब के भटिंडा स्थित गुरू काशी विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों आयोजित हुई. इसमें दीक्षा मलिक ने 72 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है. दीक्षा ने यह स्वर्ण पदक वल्र्ड चैंपियन को हराकर जीता है.

घरवाले हुए गर्वित:दीक्षा की जीत से उसके पिता सुरेश कुमार ने कहा, "मेहनत करने वालों की कभी भी हार नहीं होती. बस उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें मौका देने की देर है. फिर सफलता कदम चूमती है." वहीं, उसके चाचा बिंद्रबोस ने कहा कि, "आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है. चाहे वो खेल का क्षेत्र हो, या फिर शिक्षा का. बेटियों ने हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है. दीक्षा की उपलब्धि अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी. इससे उन्हें आगे बढ़कर अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करेगी."

दीक्षा ने परिजनों को दिया जीत का श्रेय: इस मौके पर स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा मलिक ने अपनी जीत का श्रेय कोच और परिजनों को दिया. दीक्षा ने कहा कि उन्हीं के उत्साहवर्धन की बदौलत वो आज इस मुकाम तक पहुंची है. वो भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए और भी मेहनत करेंगी. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए जी-जान लगा देंगी.

ये भी पढ़ें:अंबाला के योगेश्वर दत्त ने गोल्ड मेडल के साथ जीता बेस्ट जिमनास्ट का खिताब, हरियाणा का नाम किया रोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details