भिंड:जिले के झांकरी चौकी अंतर्गत झांकरी इटाएंदा रोड में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ग्वालियर के ग्राम मठियापुरा के रहने वाले गंगा सिंह का परिवार अपनी बेटी के ससुराल पिपहाड़ा से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था, तभी ट्रैक्टर खेत में पलट गया. इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
जन्मदिन उत्सव से लौट रहे थे घर
जानकारी के अनुसार गंगा सिंह के बेटी के घर जन्मदिन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें गंगा सिंह अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. तभी इटाएंदा और झांकरी के बीच एक पुलिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रॉली खेत में पलट गई. इस हादसे में गंगा सिंह जाटव की 9 साल की बेटी नंदिनी और 6 साल का बेटा आदित्य की मौके ही मौत हो गई. वहीं, परिवार की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भी ग्वालियर अस्पताल पहुंचाने से पहले एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया.