भिंड। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है. शिवपुरी के बाद अशोकनगर से कांग्रेस के यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष और गुना सांसद केपी यादव के भाई अजयपाल यादव ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी में इनकी दोबारा एंट्री केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कराई है. इस मौके पर सिंधिया ने पीएम के झाबुआ दौरे पर आभार व्यक्त किया, साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
चंबल अंचल में एक और झटका
जैसे जैसे लोकसभा का चुनावी माहौल बन रहा है वैसे वैसे ही कांग्रेस के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. एक के बाद एक नामी नेता कांग्रेस से दामन छुड़ा कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. पहले शिवपुरी के पूर्व विधायक ने बीजेपी ज्वाइन की,वहीं अब गुना सांसद केपी सिंह के भाई और अशोकनगर यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजयपाल यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष बीजेपी में वापसी कर ली.
पीएम मोदी का जताया आभार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी के झाबुआ दौरे को लेकर उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह एमपी के मन में मोदी हैं वैसे ही पीएम के मन में भी एमपी बसा है. प्रधानमंत्री ने झाबुआ से मध्यप्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 10 हजार करोड़ की सौगातें दी हैं. एमपी के किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के 1500 रुपये की किस्त भी डाली है.