भिंड। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली किसी से छिपी नहीं हैं, कोरोना काल में जो नर्सिंग स्टाफ कोरोना वॉरिअर कहलाये. उनका ध्यान अब मरीजों की बजाए सोशल मीडिया के लिए एंटरटेनमेंट वीडियो बनाने पर है. भिंड में एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में रील्स बनाते नजर आईं. हालांकि अब अस्पताल प्रबंधन ने इस लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही है.
भिंड जिला अस्पताल में आये दिन ड्यूटी के समय नर्सिंग स्टाफ और मरीजों के परिजन के साथ विवादों की तस्वीरें सामने आती रहती है. ज्यादातर मामले नर्सिंग स्टाफ की अभद्र व्यवहार और लापरवाही के होते हैं, लेकिन हद तो तब हो गई है, जब मरीजों की देखभाल और इलाज के लिए जिम्मेदार नर्सिंग स्टाफ की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी के दौरान जिला अस्पताल परिसर के अलग स्थानों समेत ऑपरेशन थियेटर में ही सोशल मीडिया रील बनाती और उन्हें पोस्ट करती नजर आई.