शिवपुरी।भिंड-दतिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद संध्या राय अचानक शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पहुंची तो हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज के स्टाफ में अफरातफरी मच गई. बाद में पता चला कि सांसद संध्या राय की सासू मां मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जिन्हें देखने सांसद मेडिकल कॉलेज में पहुंचीं. सांसद की सास प्रेमलता राय का इलाज कुछ दिनों से शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में जारी है.
मेडिकल कॉलेज के स्टाफ से ली जानकारी
रविवार की रात भिंड सांसद संध्या राय अपनी सास प्रेमलता राय से मिलने के लिए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उनकी ननद प्रोफेसर रेनू राय, ससुर के एल राय भी साथ रहे. करीब आधा घंटा सासू मां से हाल-चाल पूछने के बाद चिकित्सकों से भी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान चिकित्सालय के उप अधीक्षक, विभागाध्यक्ष ऑर्थोपैडिक डॉक्टर पंकज शर्मा, प्रबंधक डॉक्टर विकास त्यागी, सांसद की सास का इलाज कर रहे डॉ. गिरीश दुबे, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.
ये खबरें भी पढ़ें... |