मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल में बीच बाजार ताबड़तोड़ फायरिंग, टशन दिखाते बदमाशों ने ठोके पांच राउंड - BHIND FIRING CASE

भिंड में बदमाशों ने बीच बाजार कपड़े की दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

miscreant fire at cloth shop
चंबल में बीच बाजार ताबड़तोड़ फायरिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 10:57 AM IST

भिंड:जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अब वह सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. ताजा मामला भिंड शहर के हनुमान बजरिया में घटित हुआ. जहां कपड़े की दुकान पर कपड़ा व्यापारी और बदमाश युवकों के बीच कुछ समय पहले विवाद हुआ था. इसी रंजिश के चलते दो बदमाश कपड़ा व्यापारी की दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से गाली गलौज करते हुए कट्टा निकाल लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज में 5 फायर करता दिखा आरोपी
इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो घटना स्थल पर सामने ही बनी एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ था. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े हुए हैं और इनमें एक आरोपी ने एक एक कर कट्टे से 5 फायर किए. फायरिंग करने के बाद आरोपी अपने साथी के साथ निकल गया.

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गनीमत रही कि इस फायरिंग की घटना में दुकानदार या किसी अन्य व्यक्ति को किसी तरह की चोट नहीं आयी. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी थाना कोतवाली की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों की पहचान कर तत्काल उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया. शहर कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि, ''पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए घटना में शामिल दो में से एक आरोपी को हलवाई खाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.''

मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर
बता दें कि, पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश जारी है. जल्द उसे गिरफ्तार कर खुलासा करने की बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है.

दो दिन पहले भी बना था दहशत का माहौल
गौरतलब है कि, दो दिन पहले भी भिंड के झांसी मुहल्ला में बाइक सवार तीन बदमाशों ने हवाई फायर किए थे और फरार हो गए थे. जिसके बाद लोगों की दहशत को देखते हुए पुलिस को पूरी रात अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details