भिंड।भिंड में सर्राफा व्यवसायी लुटेरों के निशाने पर हैं. एक के बाद एक सर्राफा व्यापारियों के साथ गोली मारकर लूट करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब बदमाशों ने लहार कस्बे में सर्राफा व्यवसायी को लूट के इरादे से गोली मारी तो वहीं व्यापारी को बचाने आये पड़ोसी को भी शूट कर दिया. लूट की वारदात तो टल गई लेकिन दोनों घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद से इलाक़े में दहशत और व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है.
सोना-चांदी से भरा थैला लूटने का किया प्रयास
पुराना गल्ला मंडी इलाके में महेश चंद्र सोनी की सराफा की दुकान है. मंगलवार रात जब वे अपनी दुकान बंद कर सोने के गहनों से भरा हुआ थैला लेकर घर के लिए रवाना हुए तभी रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर आये बदमाशों ने सराफा व्यापारी महेश सोनी को रोक लिया और उनसे सोने चांदी के गहनों से भरा हुआ थैला छीनने की कोशिश की. सामने लूट की वारदात होते देखकर उसके पड़ोसी दुकानदार मुकुल गुप्ता उन्हें बचाने पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी कट्टे से फायर कर दिए, जिसमें महेश सोनी और मुकुल गुप्ता दोनों गोली लगने से घायल हो गए.
ALSO READ: |