भिंड। लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार का दिन भिंड लोकसभा सीट पर राजनीतिक हलचलों से भरा रहा. पहले भिंड जिले में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में सभा करने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. उनकी सभा खत्म होने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में भी चुनावी सभा आयोजित हुई. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व सहकारिता मंत्री व नेता प्रतिपक्ष रहे डॉ. गोविंद सिंह मौजूद रहे. इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी की बात और चाइना के माल की कोई गारंटी नहीं होती.
मायावती और बसपा पर बरसे बरैया
फूल सिंह बरैया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ''इस बार उनका वोट कांग्रेस की ओर जाए क्योंकि जिस तरह की कार्यशैली BJP सरकार की है, आने वाले समय में अगर ये जीते तो संविधान को ही खत्म कर देंगे. ऐसे में अगर संविधान को बचाना है तो कांग्रेस का साथ इस चुनाव में देना होगा. इस चुनाव के बीच मायावती भी आ गई हैं जो ख़ुद को बाबा साहब अंबेडकर अनुयायी बताती हैं. ऐसे में संविधान बचाने का सबसे ज्यादा जिम्मा अगर किसी का है तो बहुजन समाजवादी पार्टी और मायावती का है. संविधान बचाने के लिए उन्हें कांग्रेस पार्टी का साथ देना चाहिए था, लेकिन मायावती कांग्रेस का साथ नहीं दे रहीं, बल्कि इनडायरेक्टली BJP का साथ दे रही हैं. उन्होंने चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया है. अगर गलती से भी BSP को 2-चार हजार वोट डाल दिए और कहीं कांग्रेस दो-चार हजार वोट से ही हारी और अगर इतने ही वोट से बीजेपी जीत गई तो संविधान खत्म हो जाएगा. इसलिए अगर मायावती को डाला गया तो वह वोट BJP के हक में जाएगा,''
बसपा प्रत्याशी पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल होकर BSP के प्रत्याशी बने देवाशीष जरारिया पर भी सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि '' चुनाव के समय हमने भी गुणा भाग किए थे. जिसमें देवाशीष को समझाया था कि फूल सिंह के जीतने के बाद भांडेर विधानसभा सीट खाली हो जाएगी और उन्हें उस पर विधायक बनाएंगे. लेकिन दो दिन बाद उनकी मायावती के सामने झुके हुई तस्वीर सामने आ गई. तब जाके समझ आया कि आखिर हुआ क्या है''.
भ्रष्टाचार के टॉप-25 देशों की लिस्ट में शामिल हुआ भारत : पटवारी