मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी की गारंटी और चाइना के माल की जीतू पटवारी ने की तुलना, भिंड में दिया ये बयान - JEETU PATWARI Comments on Modi - JEETU PATWARI COMMENTS ON MODI

भिंड जिले में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के लिए लोगों से वोट मांगे. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ''मोदी की बात और चाइना के माल की कोई गारंटी नहीं होती.

JEETU PATWARI VISIT TO BHIND
मोदी की गारंटी और चाइना के माल की जीतू पटवारी ने की तुलना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 9:47 AM IST

मोदी की बात और चाइना के माल की कोई गारंटी नहीं होती

भिंड। लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार का दिन भिंड लोकसभा सीट पर राजनीतिक हलचलों से भरा रहा. पहले भिंड जिले में बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में सभा करने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. उनकी सभा खत्म होने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में भी चुनावी सभा आयोजित हुई. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और पूर्व सहकारिता मंत्री व नेता प्रतिपक्ष रहे डॉ. गोविंद सिंह मौजूद रहे. इस दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी की बात और चाइना के माल की कोई गारंटी नहीं होती.

मायावती और बसपा पर बरसे बरैया

फूल सिंह बरैया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ''इस बार उनका वोट कांग्रेस की ओर जाए क्योंकि जिस तरह की कार्यशैली BJP सरकार की है, आने वाले समय में अगर ये जीते तो संविधान को ही खत्म कर देंगे. ऐसे में अगर संविधान को बचाना है तो कांग्रेस का साथ इस चुनाव में देना होगा. इस चुनाव के बीच मायावती भी आ गई हैं जो ख़ुद को बाबा साहब अंबेडकर अनुयायी बताती हैं. ऐसे में संविधान बचाने का सबसे ज्यादा जिम्मा अगर किसी का है तो बहुजन समाजवादी पार्टी और मायावती का है. संविधान बचाने के लिए उन्हें कांग्रेस पार्टी का साथ देना चाहिए था, लेकिन मायावती कांग्रेस का साथ नहीं दे रहीं, बल्कि इनडायरेक्टली BJP का साथ दे रही हैं. उन्होंने चुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया है. अगर गलती से भी BSP को 2-चार हजार वोट डाल दिए और कहीं कांग्रेस दो-चार हजार वोट से ही हारी और अगर इतने ही वोट से बीजेपी जीत गई तो संविधान खत्म हो जाएगा. इसलिए अगर मायावती को डाला गया तो वह वोट BJP के हक में जाएगा,''

बसपा प्रत्याशी पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल होकर BSP के प्रत्याशी बने देवाशीष जरारिया पर भी सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि '' चुनाव के समय हमने भी गुणा भाग किए थे. जिसमें देवाशीष को समझाया था कि फूल सिंह के जीतने के बाद भांडेर विधानसभा सीट खाली हो जाएगी और उन्हें उस पर विधायक बनाएंगे. लेकिन दो दिन बाद उनकी मायावती के सामने झुके हुई तस्वीर सामने आ गई. तब जाके समझ आया कि आखिर हुआ क्या है''.

भ्रष्टाचार के टॉप-25 देशों की लिस्ट में शामिल हुआ भारत : पटवारी

वहीं भाजपा के शासन पर सवालिया निशान लगाते हुए उन्होंने कहा कि ''विश्व में सबसे ज्यादा कहीं बेरोज़गारी है तो वह भारत देश में है. यहां बेरोज़गारी दर पाकिस्तान से भी अधिक है. बात करप्शन की करें तो भारत हाल ही में विश्व में टॉप 25 भ्रष्टाचारी देशों की सूची में शामिल हो गया है. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि न खाऊंगा न खाने दूंगा. लेकिन सरकारी करप्शन में हम आगे बढ़ रहे हैं. इन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारा दिया था, लेकिन जिनको ठेके दिए उनसे कमीशन लिया, जिन पर ED का छापा डाला है उनसे पैसे लिए. वैक्सीन वाले पूनावाला के साथ फ़ोटो खिंचाया और 50 करोड़ रुपये पार्टी फंड में जमा करा दिए. ये रिश्वत नहीं तो क्या है''. जीतू पटवारी ने मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि 'मोदी की बात और चाइना के माल की कोई गारंटी नहीं होती'.

ये भी पढ़ें:

'भ्रष्टाचार की अम्मा है कांग्रेस, 4 जून को नानी के घर जाएंगे राहुल गांधी', भिंड में गरजे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

ये मेरी और आपकी इज्जत का सवाल है, ऐसा क्यों बोले प्रदेश के मुखिया मोहन यादव

पीएम मोदी पर किए जुबानी हमले

कार्यक्रम खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा कि, " नरेंद्र मोदी देश को ये नहीं बता पा रहे हैं कि उन्होंने देश को क्या दिया, वह डरते हैं कि देश को महंगाई, बेरोज़गारी, क़ानून भ्रष्टाचार दिया, वह डरते हैं कि करप्ट लोगों से उन्होंने पार्टी भर ली, लोकतंत्र और संविधान की हत्या करना चाहते हैं इसलिए अब वो दूसरी बातें करते हैं. जो ग्लोबल नेता बनना चाहते हैं वो 10 साल के कार्यकाल के बाद मंगलसूत्र, हिंदू-मुसलमान, वेज नॉनवेज ऐसी बातें करते हैं. इसका मतलब है जमीन खिसक रही है. दो चरण के चुनाव हुए उसमे इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी बौखलाहट में है, डरी है, जो देश को दिया वह बताने की स्थिति में नहीं है. इसलिए अलग-अलग नफ़रत और घृणा की बारे में करते रहते हैं, लेकिन अब देश समझ रहा है, INDIA जीतेगा और बीजेपी हारेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details