भिंड:प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस और ड्रेस किताबों को लेकर पड़ रहे बोझ को लेकर अब तक सरकार ने कई बार आदेश जारी किए हैं. लेकिन राज्य के भिंड जिले में पहली बार प्रशासन ने एक आदेश जारी कर स्कूल संचालकों की मनमानी पर ब्रेक लगा दिया है. अब कोई भी निजी स्कूल पालकों को महंगी किताबें खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकेगा.
बैठक के बाद लिया गया फैसला
असल में भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जनहित में एक आदेश जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि अब जिले के अंदर सभी निजी स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8वीं तक की पुस्तकों का मूल्य निर्धारित किया गया है. ये फैसला 23 अगस्त को हुई कलेक्ट्रेट में बैठक के बाद बनी सहमति के आधार पर लिया गया है. और कोई भी प्राइवेट स्कूल तय दर से अधिक की किताबें छात्रों से नहीं खरीदवायेंगे.
ये रहेगा कक्षावार किताबों का अधिकतम मूल्य
भिंड कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब कक्षा-1 और कक्षा-2 के छात्रों के लिए किताबों का मूल्य अधिकतम 800 रुपए तय किया गया है, जबकि कक्षा-3 और कक्षा-4 तक की किताबें अधिकतम 900 रुपए में खरीदी जा सकती हैं. कक्षा-5 के लिए 1000 रुपए अधिकतम मूल्य और कक्षा-6 से कक्षा-8 तक की किताबें अधिकतम 1200 रुपए में खरीदी जायेंगी.
Also Read: |