नैनीताल: भीमताल सिडकुल में डीजल फैक्ट्री में शनिवार को दोपहर ढाई बजे करीब बड़ा हादसा हो गया. यहां फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. जिसके बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिशें तेज की. फिलहाल, आग के कारण पूरी फैक्ट्री जल कर पूरी तरह से राख हो गई.
नैनीताल के भीमताल में केमिकल फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री से धुआं निकलता देखा. जिसकी सूचना तत्काल दमकल कर्मियों को दी गई. नैनीताल आसपास के फायर स्टेशन से पहुंची दमकल कर्मियों, पुलिस गर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से फैक्ट्री में लगी आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया गया. जानकारी देते हुए अग्नि शमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया फैक्ट्री में आग लगी थी. आग लगने के बाद क्षेत्र में आग फैल गई. उन्होंने बताया फिलहाल आग लगने से फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. आग के चलते करोड़ों की क्षति अब तक आंकी गई है. फिलहाल पुलिस एसडीआरएफ दमकल कर्मी और स्थानीय लोग क्षेत्र में रहकर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं.