भीलवाड़ा :जिले के बीगोद थाना पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लेकमेलिंग के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी को दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि 15 अक्टूबर को भीलवाड़ा जिले बीगोद थाना क्षेत्र में परिजन ने अपनी बेटी के साथ ब्लैकमेलिंग कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने एक युवक पर आरोप लगाते हुए बताया था कि युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था और पिछले एक वर्ष से वो उनकी बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली.