भीलवाड़ा:शाहपुरा जिले की पारोली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पिकअप गाड़ी का टायर फटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक महिला और पुरुष घायल हो गए. वहीं, एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. यहां जानिए पूरा घटनाक्रम.
घटना को लेकर पारोली थाने के सहायक उपनिरीक्षक गोपाल लाल ने कहा कि पारोली कस्बे में माली समाज की एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी. उनके अंतिम क्रिया संस्कार में शामिल होने क्षेत्र के रेण गांव से महिला और पुरुष रिश्तेदार पिकअप गाड़ी में सवार होकर पारोली के लिए रवाना हुए थे. यात्रा के दौरान पारोली थाना क्षेत्र के भुणाजी का चोपड़ा चौराहे के पास अचानक चलती पिकअप गाड़ी का पिछला टायर फट गया.
पढ़ें :साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
जिसके बाद पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में लगभग एक दर्जन महिला और पुरुष घायल हो गए, जिनमें से 10 गंभीर घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं, इलाज के दौरान एक 60 वर्षीय बुजुर्ग भुवाना पुत्र देवीलाल माली की मौत हो गई, जिनका शव मोर्चरी में रखवाया गया है.
बता दें कि पिकअप गाड़ी में लगभग 25 महिला-पुरुष सवार थे. अचानक हुए इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों ने सभी घायलों को बड़ी मुश्किल से पिकअप गाड़ी से बाहर निकाल कर पहले पारोली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में उपचार के लिए भर्ती करवाया. उसके बाद वहां से गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है.