राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 8 मोटरसाइकिल के साथ शातिर गिरफ्तार - Bhilwara Police Big Action - BHILWARA POLICE BIG ACTION

Vehicle Theft Gang Exposed, भीलवाड़ा पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

Vehicle Theft Gang Exposed
8 मोटरसाइकिल के साथ शातिर गिरफ्तार (ETV BHARAT Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2024, 3:04 PM IST

भीलवाड़ा : शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंदाज देते हुए वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद हुई. कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के निर्देश पर जिले में अवैध मोटरसाइकिल चोरी व नकबजनी की घटनाओं के रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 23 नवंबर को मुकेश तेली नाम के शख्स की मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की. जांच के क्रम में पुलिस ने अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. वहीं, पुलिस ने तकनीकी आधार पर जांच करते हुए चित्तौड़गढ़ के साडास थाना क्षेत्र निवासी आरोपी फूलचंद धाकड़ को इस मामले में गिरफ्तार किया है. इधर, आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद की है.

इसे भी पढ़ें -लग्जरी कार चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, अंतरराज्यीय वाहन चोर समेत दो गिरफ्तार - Car thief gang busted

कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी मौका देखकर बाइक के लॉक को तोड़कर गाड़ी को उड़ा ले जाते थे. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, ताकि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी दबोचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details