भीलवाड़ा :जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक ने सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर पोस्ट कर उस पर टिप्पणी की थी. वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. हमीरगढ़ थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले के समस्त थाना अधिकारियों को सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर आमजन में भय व दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि हमीरगढ़ कस्बे के कविनगर निवासी आकाश भांबी (20) पिता राजू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर पोस्ट कर उस पर टिप्पणी की थी. इस पर हमीरगढ़ पुलिस ने कस्बे में शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए आकाश को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार उसने ऐसा क्यों किया और इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी.