भीलवाड़ा :ब्यावर में नाबालिग बालिकाओं के साथ शोषण के मामले में जिले का गुलाबपुरा कस्बा सोमवार को पूरी तरह बंद है. शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं, आकर्षित हिंदू समाज ने विरोध स्वरूप रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस मामले को लेकर रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मामला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संज्ञान में है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर ठोस कार्रवाई की जाएगी.
गुलाबपुरा कस्बे के भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने कहा कि विगत दिनों ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में नाबालिग बालिकाओं को प्रेमजाल में फंसा कर शोषण का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर राजस्थान के कई शहर में विरोध देखे जा रहे हैं. आज गुलाबपुरा कस्बे में भी सर्व समाज के आह्वान पर पूर्णतः बंद रखा गया है, जहां कस्बे के हुरडा रोड पर सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए और हजारों की संख्या में दोषियों को फांसी की सजा सहित पीड़ित परिवार को सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.