भीलवाड़ा:जिला कलेक्टर नमित मेहता शुक्रवार को आसींद क्षेत्र के दौरे पर रहे. वहां उन्होंने आसींद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को करंट अफेयर्स का पाठ पढ़ाया और शिक्षा की गुणवत्ता की जांच की.
जिला कलेक्टर मेहता ने विभिन्न विकास कार्यक्रमों का निरीक्षण भी किया. आसींद कस्बे में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों के कमरे में पहुंचे. उन्होंने छात्र-छात्राओं को करंट अफेयर्स का पाठ पढ़ाया. यहां कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनकी पढ़ाई में रूचि और लक्ष्य के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें: JEE के सभी अभ्यर्थियों की होगी वन टू वन मॉनिटरिंग, कलेक्टर ने स्टूडेंट्स से की ये अपील
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन समाचार पत्र व जीके की किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया. कलेक्टर ने कहा कि जनरल नॉलेज की किताब पढ़ने से उन्हें बाहरी दुनिया की जानकारी मिलेगी. जिला कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जीके बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज की किताब पढ़ने की आदत डालें, जिससे भविष्य में पढ़ाई के बाद जो भी प्रतियोगी परीक्षा होगी, उनमें आपको सफलता मिलेगी.
जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. उन्होंने छात्रों को उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए. उन्होंने स्टाफ से स्कूल संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने बाद में विभिन्न विकास कार्यों का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.