भीलवाड़ा. लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सीपी जोशी ने आज मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अपने चुनावी मुद्दे व भविष्य की कार्य योजना मीडिया को बताई. सीपी जोशी ने कहा कि मैं पिछला चुनाव यहां पानी की समस्या के निराकरण के मुद्दे पर लड़ा था और निराकरण किया भी, अब मैं बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहा हूं. आज कांग्रेस चुनौतियों से मुकाबला कर रही है, इसलिए मैंने चुनाव लड़ना सहर्ष स्वीकार किया. इन परिस्थितियों में सभी को अपनी जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए.
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी चुनावी मैदान में हैं. डॉक्टर सीपी जोशी वर्ष 2009 से वर्ष 2014 तक भीलवाड़ा के सांसद रहने के साथ ही केंद्र में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर सीपी जोशी को पुन: भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. जोशी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 2009 में पानी की समस्या पर मैंने चुनाव लड़ा. उस समस्या का मैंने निराकरण किया. अब मैं बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा हूं. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि जिस स्टेज में आज पार्टी देश में चुनौतियों का मुकाबला कर रही है, वहां सबको अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए.