भीलवाड़ा. पिछले वर्ष 2 अगस्त को कोटड़ी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर जिंदा कोयले की भट्टी में जलाने के मामला सामने आया था. इस मामले में शनिवार को भीलवाड़ा पॉक्सो कोर्ट दो में फैसला आ सकता है. इस मामले में 9 महिला-पुरुष पर मुकदमा चल रहा है. बता दें कि किशोरी बकरियां चलाने गई थी, तब उसके साथ गैंगरेप हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने उसे कोयले की भट्टी में डालकर जिंदा जला दिया था.
जयपुर निवासी विशेष लोक अभियोजक महावीर किसनावत ने बताया कि इस मामले में 9 महिला-पुरुष मुलजिमान की ट्रायल पॉक्सो कोर्ट 2 में सुनवाई जारी थी, जिसमें सरकार की ओर से 43 गवाहों के बयान पंजीबद्ध करवाए गए. इस मामले में एक महिला गवाह ने अभियोजन साक्ष्य के खिलाफ बयान दिया जिस पर स्पेशल पी पी किसनावत ने महिला गवाह को पक्ष द्रोही घोषित किया, क्योंकि वह महिला गवाह प्रकरण के मुख्य अभियुक्त की सास थी. अभियोजन की ओर से 222 दस्तावेज साक्ष्य प्रस्तुत करवाए गए.