छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी ने की आत्महत्या, मरने से पहले पत्नी को वीडियो कॉल में बताया - BHILAI CRIME

भिलाई में बीएसपी कर्मी ने खुदकुशी की है.

BHILAI SUICIDE
भिलाई बीएसपी कर्मी खुदकुशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 21, 2025, 6:49 AM IST

भिलाई: भट्टी थाना क्षेत्र के एक बीएसपी कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस समय ये घटना हुई उस समय वह घर में अकेला था. पत्नी शहर से बाहर थी.

पत्नी को वीडियोकॉल में मरने की जानकारी दी फिर आत्महत्या किया: भट्टी थाना प्रभारी पुरषोत्तम साहू ने आत्महत्या की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर सेक्टर -1 क्रॉस स्ट्रीट 1 क्वॉर्टर नंबर 41सी निवासी राजेश सोनकर (53 साल ) ने दोपहर 12 बजे के लगभग आत्महत्या कर ली. इस घटना को अंजाम देने से पहले राजेश ने पत्नी को वीडियो कॉल किया और आत्महत्या करने की जानकारी दी.

भिलाई भट्टी पुलिस कर रही जांच: पुरषोत्तम साहू ने आगे बताया वीडियोकॉल में पति के मरने की जानकारी देने के बाद राजेश सोनकर की पत्नी डर गई. इस आत्मघाती कदम को रोकने के लिए उसने बिलासपुर निवासी अपने भतीजे को इसके बारे में बताया. भतीजे ने सुपेला भिलाई में रहने वाले अपने भांजे अखिलेश को इसके घटना के बारे में जानकारी दी और तुरंत राजेश सोनकर के घर जाने को कहा. अखिलेश राजेश सोनकर के घर पहुंचा. लेकिन तब तक राजेश सोनकर फांसी लगा चुका था. जिस समय वह पहुंचा, तब घर में घरेलू काम करने वाली महिला अपना काम कर जा चुकी थी. नाश्ता बनाकर उसने राजेश सोनकर को दिया था. जिसकी प्लेट टेबल पर रखी हुई थी.

भट्टी थाना प्रभारी पुरषोत्तम साहू ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मर्ग कायम कर जांच किया जा रहा है. पारिवारिक विवाद की संभावना व्यक्त की जा रही है.

सरकारी कॉलेज में मिला लैब टेक्नीशियन का शव, खुदकुशी की आशंका
युवक की मौत बनी पुलिस के लिए पहेली, आखिरी खत में खुद को बताया ट्रांसजेंडर
बेटे की इस करतूत से परिवार था परेशान, पिता ने की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details