छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में गर्लफ्रेंड से बात करने पर इंजीनियरिंग स्टूडेंट पर कटर से हमला - भट्ठी टीआई विपिन रंगारी

Bhilai Stabing भिलाई में अब चाकूबाजी आम हो गई है. छोटी छोटी बात पर नाबालिग हमला करने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं. सोमवार को एक छात्रा पर हमला हुआ. इससे पहले रविवार को एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. Knife Attack In Bhilai

bhilai stabing
भिलाई में चाकूबाजी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 21, 2024, 9:10 AM IST

भिलाई: भट्टी थाना क्षेत्र सेक्टर 1 में हुई चाकूबाजी मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रेम-प्रसंग के चलते चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर उसकी गर्लफ्रेंड से बात करने पर युवक पर धारदार कटर से वार कर दिया.

लड़की से बात करने पर चाकूबाजी: 22 साल का पवन साव इंदिरा नगर, हथखोज का रहने वाला है और इंजीनियरिंग का छात्र है. उसने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी एक महिला मित्र है, जिससे जान पहचान और बातचीत है. 18 फरवरी की शाम 4.30 बजे पावर हाउस फल मंडी के पास नावेद नामक युवक ने युवती से बात करने को लेकर विवाद किया. इसके अगले दिन 19 फरवरी को पवन अपने दोस्तों के साथ सेक्टर 1 पिंक गार्डन जा रहा था तभी गार्डन से पहले कुछ दूरी पर मोहम्मद नावेद अपने 2 नाबालिग साथियों के साथ पहुंचा और उससे मारपीट करने लगा. अपने पास रखे कटर से पवन की गर्दन पर हमला करने की कोशिश की. पीड़ित झुक गया तो उसके सीने और हाथ पर कटर लग गया, जिससे गहरी चोट लग गई. पवन खुद को बचाने के लिए चिल्लाने लगा जिसके बाद आरोपी नावेद मंसूरी अपने नाबालिग साथियों के साथ बाइक से भाग गया.

युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया गया है. उन पर 294, 506, 323, 324, 307, 34 के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है. घटना में उपयोग किया गया धारदार कटर और बाइक जब्त कर ली गई है. - विपिन रंगारी, भट्ठी टीआई

स्कूल से लौट रही छात्रा के गले पर ब्लेड से हमला: सोमवार को भिलाई में एक नाबालिग छात्रा के गले पर युवक ने ब्लेड से हमला कर दिया. छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज किया गया.

भिलाई तीन एरिया से पांचवीं का छात्र गुम, दोस्त के यहां कॉपी लेने गया था नहीं लौटा वापस
भिलाई में स्कूल से घर लौट रही छात्रा के गले पर सिरफिरे युवक ने मारा ब्लेड
भिलाई में युवक पर तीन लोगों ने किया चाकू से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details