भिलाई:भिलाई नगर थाना क्षेत्र के पंथी चौक पर ट्रक ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में 10वीं क्लास की स्टूडेंट की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया लेकिन कुछ देर बाद थाने में आकर उसने सरेंडर कर दिया.
तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचला:छात्रा का नाम रिद्धिमा साहू है. जो रिसाली के कृतिका अपार्टमेंट में रहती थी. 15 साल की छात्रा 10वीं क्लास में पढ़ती थी. गुरुवार शाम को घर से स्कूटी से सेक्टर 10 कोचिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान पंथी चौक के मोड़ पर अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक ड्राइवर पहले फरार फिर थाने में किया सरेंडर: सड़क हादसे के बाद भिलाई एएसपी सुखनंदन राठौर और भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया, पंचनामा कार्रवाई की. इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क में जाम लग गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. लेकिन कुछ देर बाद आरोपी ड्राइवर ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.