छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमृत भारत स्टेशन योजना से भिलाई रेलवे प्लेटफॉर्म चकाचक, यात्री सुविधाओं का हुआ विकास - AMRIT BHARAT STATION YOJANA

पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना चलाई जा रही है. इस योजना से भिलाई रेलवे स्टेशन की सूरत बदल गई है.

PLATFORM SHINES WITH AMRIT BHARAT
अमृत भारत स्टेशन योजना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 5:41 PM IST

दुर्ग/रायपुर: मोदी सरकार की तरफ से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना को चलाया जा रहा है. इसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. प्रदेश के 136 साल पुराने भिलाई रेलवे स्टेशन का कायाकल्प इस योजना के जरिए किया गया है. इस योजना के तहत दुर्ग जिले में 1888 में बने भिलाई रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया गया है. स्टेशन में अब साफ-सफाई में सुधार और एसी वेटिंग हॉल जैसी सुविधाएं हैं, जिनका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना है.

भिलाई रेलवे स्टेशन की खूबसूरती बढ़ी: इस योजना के तहत भिलाई रेलवे स्टेशन की खूबसूरती बढ़ी है. भिलाई स्टेशन के बाहर एक डमी इंजन भी लगाया गया है. जिससे इसकी खूबसूरती में चार चांद लगें हैं. इसके अलावा टिकट काउंटर के पास एक डिस्प्ले बोर्ड को इंस्टॉल किया गया है. जिसमें साल 1888 में इसकी स्थापना के बाद से ऐतिहासिक स्टेशन में किए गए बदलावों को दर्शाया गया है. इससे यात्रियों को स्टेशन के ऐतिहासिक महत्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मुहैया होती है.

भिलाई रेलवे स्टेशन के दो रास्ते हैं, एक नेशनल हाईवे की ओर जाने वाली सड़क से आने जाने का रास्ता है. इसके अलावा दूसरा रेलवे कॉलोनी की ओर से आने जाने का रास्ता है. स्टेशन से आने वाली सड़क पर पार्किंग के उचित इंतजाम किए गए हैं. पूरे स्टेशन को विकसित कर दिया गया है. रेल यात्रियों को आगमन करने पर भव्यता का अनुभव होता है. रेलवे स्टेशन की प्रकाश व्यवस्था में भी सुधार हुआ है.-संजीव कुमार, डिविजनल रेलवे मैनेजर, रायपुर

भिलाई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास: भिलाई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ है. भिलाई रेलवे स्टेशन की छत को ऊपर उठाया गया है. टिकट खरीद और ट्रेन की जानकारी के लिए ई-एटीएम मशीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. स्टेशन पर कई और तरह के विकास कार्य भी किए गए हैं. एसी और नॉन एसी वेटिंग हॉल बनाए गए हैं. यात्रियों को बारिश और धूप से बचाने के लिए नए प्लेटफार्मों पर कवर्ड शेड लगाए गए हैं. स्टेशन के दोनों गेटों को नया रूप दिया गया है. रेलवे स्टेशन के सौंदर्य में सुधार हुआ है.

बीते कई वर्षों में भिलाई रेलवे स्टेशन में कई बदलाव हुए हैं. यह पहले से बेहतर है. यहां लोगों की आवाजाही में भी विकास हुआ है. वेटिंग हॉल में सुधार हुआ है. यहां बेसिक सुविधाओं को निखारा गया है. स्टेशन पर दिन में दो बार सफाई होती है. रात की ड्यूटी में भी मुझे किसी तरह की परेशानी नहीं होती- जागेश्वरी सोनी, रेलवे कर्मचारी, भिलाई रेलवे स्टेशन

भिलाई रेलवे स्टेशन पर काफी विकास हुआ है. यहां आने जाने वाली सड़क पहले से और बेहतर हुई है. स्टेशन पर अब चार प्लेटफ़ॉर्म हैं. जिससे यहां कई ट्रेनें रुक सकेंगी. साफ सफाई के साथ टिकट काउंटर को भी यहां विकसित किया गया है- विकास गुप्ता, यात्री

यात्री केशव और गिरधर ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भिलाई रेलवे स्टेशन पहले की तुलना में काफी बेहतर बन गया है. यहां साफ सफाई में शानदार प्रगति देखने को मिली है. स्टेशन को अपग्रेड करने के बाद काफी बदलाव देखने को मिला है. कुल मिलाकर 136 साल पुराने भिलाई रेलवे स्टेशन में विकास कार्य होने से यहां से सफर करने वाले यात्रियों को काफी अच्छा महसूस हो रहा है.

सोर्स: एएनआई

रायपुर और दुर्ग बनेंगे अल्कोहल फ्री स्टेशन, रेलवे स्टाफ की रोजाना होगी चेकिंग

अमृत भारत स्टेशन स्कीम ABSS के तहत नया स्वरूप, दिव्यांग फ्रेंडली होंगे बड़े रेलवे स्टेशन

सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा, कथित आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details