दुर्ग : जिले में करीब एक माह पहले खुर्सीपार में हुई चोरी केस में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 8 लाख से भी ज्यादा के जेवर बरामद किए गए हैं. तीनों पकड़े गए आरोपी स्वीपर मोहल्ला देना बैंक के पीछे रहने हैं. खुर्सीपार पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की है.
दशहरे के दिन हुई थी चोरी : यह घटना 12 अक्टूबर 2024 दशहरा पर्व के दौरान की है. खुर्सीपार निवासी डी हेमराज अपने पूरे परिवार के साथ आईटीआई मैदान में दशहरा उत्सव देखने गए थे. रात लगभग 10:30 बजे जब वह घर पहुंचे तो किचन के उपर लगा शीट टूटा हुआ मिला. घर में आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने लॉकर का ताला तोड़कर अन्दर रखे सोने चांदी के जेवर पार कर दिया था. घटना की शिकायत मिलने पर खुर्सीपार पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू किया.
खुर्सीपार में सोने की चोरी का खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)
दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी को रोकने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए थे. जिसके तहत पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्राथी के आस पड़ोस में रहने वालों से पूछताछ की. साथ ही आस पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.
मुखबिर से सूचना मिली कि खुर्सीपार देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती का रहने वाला लड़का एस थॉमस अपने पास सोने चांदी के कुछ जेवरात रखा है, जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है. सूचना पर पुलिस की टीम ने तत्काल घेराबंदी कर एस थॉमस के साथ किशन कुमार और गौरव विलियम को हिरासत में लिया. : हरीश पाटिल, सीएसपी, भिलाई छावनी
करीब 8 लाख के गहने बरामद : तीनों आरोपियों ने पूछताछ में दशहरे के दिन मिलकर डी हेमराज के घर पर चोरी करना स्वीकार किया. चोरी के जेवर को तीनों ने आपस में बराबर बांट लिया. तीनों आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने करीब 8 लाख 10 हजार रूपये के सोने चांदी के गहने बरामद किए हैं. उनके कब्जे से 2 नग सोने की अंगूठी, 1 नग सोने का नेकलेस, 2 जोड़ी सोने का झुमका, 3 नग सोने की चैन, 1 नग सोने का हार सहित करीब 8 लाख से अधिक के जेवर बरामद किया है.