छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में रेत से भरा हाइवा डिवाइडर से टकराया, 3 घंटे के रेस्क्यू के बाद गाड़ी में फंसे ड्राइवर को निकाला - BHILAI ACCIDENT

भिलाई में सीएसपी ऑफिस के सामने एक्सीडेंट हो गया.

BHILAI ROAD ACCIDENT
भिलाई एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 4, 2025, 11:00 AM IST

Updated : Feb 4, 2025, 2:14 PM IST

भिलाई: सुबह 9 बजे एक रेत से भरा हाइवा CG 07 CN 2697 सेक्टर 1 की तरफ से नंदिनी जाने वाले ओवर ब्रिज से आ रहा था. जैसे ही हाइवा ब्रिज से नीचे उतरा उसका संतुलन बिगड़ गया और हाइवा सीधे डिवाइडर पर लगे बड़े से लोहे के पोल से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि पूरा छावनी कैंप 2 में टकराने की आवाज आई.

हाइवा के अंदर फंसा ड्राइवर: सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची. लोग वहां राहत बचाव कार्य करने पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप सिंह ने बताया कि लोहे के पोल से टकराने से ट्रक के सामने का हिस्सा पूरा अंदर घुस गया. अंदर बैठा ड्राइवर बुरी तरह फंस गया है. साथ ही परिचालक भी फंसा था, लोगों ने किसी तरह से हाइवा के अंदर से परिचालक को बाहर निकाल लिया, लेकिन चालक स्टेरिंग के बीच में ही फंसा रहा.

भिलाई में गाड़ी के अंदर घंटों फंसा रहा ड्राइवर (ETV Bharat Chhattisgarh)

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि बाइक चालक को बचाने की कोशिश में हाइवा ड्राइवर डिवाइडर में लगे लोहे के पोल से टकरा गया. आम लोग, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम की मदद से हाइवा में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया. ड्राइवर को अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना में किसी बाइक चालक के घायल होने के बारे में पता नहीं चला है. जांच की जा रही है.

भिलाई एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

घटना में बाइक सवार घायल:बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हाइवा पोल से टकरा गया. इस घटना में बाइक सवार भी हाइवा से टकरा कर घायल हुआ है. हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है.

पोल से टकराया हाइवा (ETV Bharat Chhattisgarh)

ओवर ब्रिज से हैवी कमर्शियल गाड़ियां है प्रतिबंधित: आपको बता दें कि सेक्टर 1 से नंदिनी की ओर जाने के लिए कमर्शियल गाड़ियों के आने जाने के लिए रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बना हुआ है. हैवी कमर्शियल गाड़ियों का आना जाना प्रतिबंधित है. बावजूद इसके रेत और फ्लाई ऐश से भरे हाइवा और ट्रक धड़ल्ले से ओवरब्रिज से गुजर रहे हैं.

एक महीने पहले भी हुआ था हादसा:जिस जगह रेत से भरा हाइवा टकराया है वहां ऐसी घटना अक्सर होती रहती है. एक महीने पहले भी एक डीसीएम ट्रक सीएसपी छावनी के कार्यालय में बाउंड्री तोड़ते हुए गुस गया था.

छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर का बेटा डैम में डूबा, मौत
दुर्ग में भीषण सड़क हादसा, 2 महिलाओं की मौत, 14 घायल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे अस्पताल
महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार पंडरिया में पलटी, गाड़ी के उड़े परखच्चे
Last Updated : Feb 4, 2025, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details