भिलाई:शिक्षा विभाग, वन विभाग सहित अलग अलग सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर भिलाई के लोगों को झांसे में लेना वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. उतई पुलिस ने आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार किया है.
30 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी: आरोपी का नाम विकास सिंह है और उसने अपने भाई नवीन सिंह राजपूत के साथ मिलकर 30 से अधिक लोगों से 77 लाख रुपये की ठगी की थी. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके भाई नवीन सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन आरोपी विकास सिंह राजपूत फरार हो गया था. इस बीच आरोपी कर्नाटक में पहचान बदलकर रहने लगा. कर्नाटक में आरोपी के छिपे होने की खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था. वहां से भागकर वह वापस अपने बोरसी कॉलोनी स्थित घर में रह रहा था. जिसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया.