हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम ने आत्महत्या कर ली. मृतक की नाम नवीन मिश्रा था, जिनकी उम्र करीब 66 साल थी, जो भेल में जीएम के पद पर तैनात थे. वर्तमान में नवीन मिश्रा हरिद्वार की ग्रीन हिल्स सोसायटी में परिवार के साथ रह रहे थे. उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुए है, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या की बात लिखी है.
सुसाइड नोट में उनके मरने के बाद किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का जिक्र भी किया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को नवीन मिश्रा सेक्टर-2 पहुंचे. यहीं पर उन्होंने आत्महत्या की. नवीन मिश्रा का शव रेलवे लाइन पर मिला है.