हिसार: भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी व पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने मंगलवार को आदमपुर हलके के विभिन्न गांवों में अपना जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने हरियाणवी लहजे में लोगों से कहा है कि पिछले 56 सालों से हम एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी और चौ. भजनलाल परिवार के सदस्य हैं. ऐसे में हम थारै अर थैम म्हारे. हम एक-दूसरे की दुख-तकलीफों को भली-भांति समझते हैं.
हमारे लिए किसान हित सर्वोपरि :उन्होंने कहा कि हम किसान परिवार से हैं और हमारे लिए किसान हित सर्वोपरी है. क्षेत्र में नहरी खालों का कच्चा होना बड़ी समस्या थी और कुछ समय पहले तक खालों को पक्का करवाने की प्रक्रिया भी बहुत लंबी और जटिल थी. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार के समक्ष किसानों की वकालत करके विभागीय नीति में संशोधन करवाए गए. इस संशोधन की बदौलत ही आदमपुर में बड़े पैमाने पर नहरी खालों को पक्का करने का काम शुरू हो सका. इस तरह से हलके में आधारभूत ढांचे के विकसित करने के लिए पिछले डेढ़ साल में 800 करोड़ रुपए के कार्य मंजूर करवाए गए.